डबोक। धुणीमाता पंचायत में नाहरमगरा पर्वत पर स्थित धूणेश्वर धाम हिंगलाज शक्ति पीठ पर पंडित खुबीलाल पालीवाल के सानिध्य में शनि महाराज मंदिर के लिए धरती पूजन और नींव का मुहूर्त किया गया। इस अवसर पर राजस्थान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष और मां हिंगलाज के अनन्य भक्त जगदीश राज श्रीमाली, पूर्व सरपंच शंकर लाल चैधरी,तखत सिंह देवड़ा, मोड़ सिंह देवड़ा,भारत भूषण शर्मा,ललित शर्मा ,सुमेर सिंह व भेरू लाल मेघवाल सहित सभी भक्तों की उपस्थिति में मुख्य यजमान जगदीश राज श्रीमाली ने धरती पूजन कर शनि मंदिर का शिलान्यास किया। श्रीमाली ने बताया की धूणेश्वर धाम पर विगत 3 वर्षों से विकास कार्य चल रहा है जिसमें 4 मंजिला फ्रंट एलिवेशन हेरिटेज लुक में बनाया गया जिसमें मातृ सदन,पितृ सदन, गुरुजन सत्संग सभागार, शिव परिवार मंदिर बनाए गए है व अब हनुमान मंदिर के पास शनि मंदिर का शीघ्र निर्माण करवा कर इस ऐतिहासिक स्थल जिसकी स्थापना महाराणा उदय सिंह जी के परम गुरु जगन रावल जी के हाथों हुई तथा महाराणा फतेह सिंह जी के गुरुदेव देवरावल जी लोहार बावजी की यह तपोस्थली रही है। पुरानी छत एवम नई छत संपूर्ण मोजैक टाइल्स का कार्य संपूर्ण हुआ, पानी के कुंड की तरफ सिंह द्वार की सीढियों का काम शुरू हो चुका है और शेष मन्दिर प्रांगण में फ्लोरिंग का कार्य भी पक्का करवाया जायेगा।भोजन बनाने के लिए दो बड़े शेड बनाये गए व बर्तन रखने के लिए बर्तन बारी का भी निर्माण करवाया गया है। मन्दिर नाहर मगरा पर्वत के शिखर पर स्थित होने से विहंगम दृश्य देखने और फोटो लेने के लिए सेल्फी प्वाइंट जिससे ओपन बालकनी से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट और सीमेंट फैक्ट्री व उसका सोलर एनर्जी गार्डन और उदय सागर की पहाड़ियो के बिच से उदयपुर शहर दिखाई देता है।अभी लॉकडाउन में प्रदूषण मुक्त समय में तो नाथद्वारा में मिराज द्वारा बनाई हुई विशाल शिव मूर्ति व चित्तौड़गढ़ दुर्ग भी यहां से दिखाई देने लगे है।नाहरमगरा पर्वत के चारों तरफ महाराणा द्वारा शिकार के लिए बनी एतिहासिक ओदियां है जिसका रंग रोगन करके भविष्य में निखारा जायेगा। मन्दिर को लाइटिंग द्वारा सुसज्जित कर रात्रि को आकर्षित लगे ऐसा किया जाएगा।’