चित्तौड़गढ़। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में शांति कुँज प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या के निर्देशानुसार चित्तौड़गढ़ जिले मे विश्व पर्यावरण दिवस पर पूरे जिले अनेक स्थानों पर पौधा रोपण किया गया स्थानीय शक्ति पीठ के प्रबंध ट्रस्टी श्री रमेश चंद्र पुरोहित ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मातृकुंडिया, शनि महाराज जाशमा, आदि स्थानों पर भूपालसागर टीम द्धारा श्री शातिं लाल जाट के नेत्रत्व मे व्यापक क्षेत्रों में पोधा रोपण किया गया । इसके साथ ही जिले के अन्य क्षेत्रों से भी पौधा रोपण किए जाने के समाचार प्राप्त हो रहे है, मातृकुंडिया,में बनास नदी में नव विकसित श्रीराम वाटिका में उपखण्ड अधिकारी महोदय व गायत्री परिवार के शान्ती लाल जाट, भगवती लाल जी व्यास, राधे श्याम जी चतर भुज, इनाणी व पुजारी ने कोविड गाईड की पालना करते हुवे कल्पवृक्ष की पूजा कर कल्पवृक्ष के दौ पौधे नर नारी का रोपण किया गया, उप खण्ड अधिकारी जी स्वयं के द्वारा बड़, पीपल, आम, 3 के पौधे लगाये गयेव उन्होंने बताया की बडा पुण्य मिलता है बड़ के पेड़ लगाने से उसके सभी परिजनो ने पुत्रवत पालने सेवा करने व मित्रवत रक्षा करने का संकल्प लिया आज 51 पौधे लगाये गये द्य
साथ ही शनि महाराज जाशमा मंगरा पर आम बड़ का पेड़ लगा कर धरती को हरि चुन्द्ड़ ओडाने का संकल्प लिया इस मौके पर अतिरिक्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्री मान लक्ष्मण सिह चुंडावत, श्री मोहबत सिह सहायक विकास अधिकारी गायत्री परिवार के शान्ती लाल जाट अनोपपुरा मन्दिर पुजारी जी ने आम और बड़ का पेड़ लगा कर वर्षा ऋतु मे अधिक से अधिक पेड़ लगा कर ओर लोगो को प्रेरित करके पौधे लगाने व पौधो का पुत्र वत व मित्र वत सेवा व रक्षा करने का संकल्प लिया आज यहां पर 41 पौधे लगाये गये द्य
इस अवसर पर शान्ती कुन्ज हरिद्वार से जूम लाईव द्वारा श्री के. पी. दुबे जी द्वारा पूजा कराई गई, पुरे राजस्थान मे शान्तीकुन्ज कुलाधिपति श्रीमान चिन्मय पंड्या द्वारा सभी को संकल्प कराया जिसमें भोपालसागर टीम द्वारा इस वर्ष 1500 वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया साथ ही परिजन को अपने साथियों से अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया द्य
चित्तौडगढ़