चित्तौड़गढ . केन्द्र सरकार द्वारा लोक डाऊन में जरूरतमंद परिवारों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को उपलब्ध करवायी गयी राशन सामग्री समय पर मिलनी चाहिए ताकि वह उनके समय पर काम आ सके। उक्त आशय का पत्र सांसद सी.पी.जोशी ने राज्य सरकार को लिखा ।
सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि सांसद सी.पी.जोशी को क्षेत्र में प्रवास के दौरान आमजन ने पीड़ा जाहिर कि की केन्द्र सरकार ने अप्रैल और मई महीने के लिए जो गरीब परिवारों की मदद के लिए राशन सामग्री पहुंचाई वह अभी तक नहीं मिली है। इससे उन्हे परेशानी हो रही है। इस पर सांसद जोशी ने तुरंत राज्य सरकार को पत्र लिखकर मांग करी कि जब राशन सामग्री उपलब्ध हो गई है तो उसका वितरण राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। कोरोना काल में इस पर प्रकार की लापरवाही गरीबों के साथ अन्याय है। सरकार को तुरंत इस व्यवस्था को सुधारना चाहिए।
इसके साथ ही सांसद जोशी ने कहा कि मिड डे मील की वितरण में भी अतिरिक्त ध्यान देने की जरूरत है। केन्द्र ने हजारों टन अनाज मिड डे मील में वितरण के लिए भेजा है परन्तु वह भी अभी तक बच्चों को आवश्यकता के समय नहीं मिल पाया है।