सनवाड़, आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सनवाड़ में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन कोरोना योद्धाओं श्री हजारी मल कुमावत अध्यापक, श्री रुस्तम खाँ कनिष्ठ सहायक एवं श्री पवन कुमार खटीक अध्यापक का उपरना ओढ़ाकर प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया इस अवसर पर आयोजित संक्षिप्त समारोह में इंसिडेंट कमांडर श्री उमेश माहेश्वरी एवं प्राध्यापक श्री सुरेश चंद खटीक ने सम्मानित होने वाले योद्धाओं को हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा इनके कार्य को सभी के लिए प्रेरणादायक बताया। सम्मानित होने वाले कोरोना योद्धाओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए हर समय देश सेवा के लिए तत्पर रहने एवं भरपूर सहयोग देने का वादा किया।