फतहनगर। 18 पार युवाओं के लिए आज चंगेड़ी में वैक्सीनेषन किया गया। पंचायत के युवाओं में टीकाकरण को लेकर खासा उत्साह देखा गया। सुबह 8बजे से ही युवाओं का आना शुरू हो गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभा भवन में लगे इस पहले षिविर में 150 डोज चिकित्सा विभाग द्वारा आवंटित की गई। सुबह 11 बजे तक 150 डोज के टोकन जारी कर दिए गए तथा 11.30बजे तक 90 युवाओं का टीकाकरण भी हो चुका था। 18 पार के टीकाकरण अभियान के इस पहले चरण में पहले आओ पहले पाओं के तहत टोकन प्रदान किए गए। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सभी ने टीकाकरण अभियान में सहयोग प्रदान किया। अभियान के दौरान पंचायत प्रारंभिक षिक्षा अधिकारी मोहनलाल स्वर्णकार,सरपंच प्रतिनिधि भगवतीलाल जाट,ग्राम विकास अधिकारी मंषापुरी गोस्वामी आदि भी उपस्थित थे। वैक्सीनेशन शिविर का विकास अधिकारी जितेन्द्रसिंह चुण्डावत ने भी अवलोकन किया। टीकाकरण का कार्य ए.एन.एम.पुष्पा रेगर ने सम्पन्न करवाया। इस कार्य में बूथ लेवल अधिकारी भगवतीलाल चपलोत,अशोक कुमार पालीवाल,कर्णसिंह राणावत,कन्हैयालाल मेनारिया,संजय कुमार यादव,संतोष गुप्ता,षंकरलाल चावड़ा,अनिल माली, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चंदा रेगर,आषा सहयोगिनी आदि ने भी सहयोग प्रदान किया।
फतहनगर - सनवाड