फतहनगर। समीपवर्ती चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 18 पार युवाओं के वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चल रहा है। सुबह वैक्सीनेशन के लिए युवाओं की कतार लगी लेकिन धीरे-धीरे भीड़ कम होती गई तथा दोपहर बाद इक्का-दुक्का युवा टीका लगवाने के लिए आते रहे। इससे पूर्व आयोजित टीकाकरण में खासी भीड़ उमड़ी थी। आज भी युवाओं में जोश कम नहीं था। चंगेड़ी पंचायत के अलावा दूसरे गांव कस्बों से भी लोग आए तथा वैक्सीन लगवाई। आज भी सरपंच पति भगवतीलाल जाट का अच्छा सहयोग रहा। पंचायत प्रारभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल स्वर्णकार के निर्देशन में बूथ लेवल अधिकारी भगवतीलाल चपलोत,अशोक पालीवाल,माधवलाल गाडरी,संजय कुमार यादव,सत्यवान,सुलेखा योगी,भंवरलाल तेली,अनिल माली,संतोष गुप्ता,मधुबाला चाष्टा, शंकरलाल चावड़ा,नीलम विजयवर्गीय,रतन टाक समेत अन्य ने सहयोग प्रदान किया। शिविर के दौरान ग्राम विकास अधिकारी मंशापुरी गोस्वामी उपस्थित रहे।
ं