फतहनगर। यहां के राजकीय चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सक डाॅ.विजय जैन का आज उपखण्ड मावली मुख्यालय पर सम्मान किया गया। उक्त सम्मान कोरोना काल के दौरान चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने पर उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट मयंक मनीष द्वारा प्रदान किया गया। मावली ब्लॉक में चार सीएचसी एवं 10 पीएचसी में से फतहनगर के चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय जैन का उपखंड स्तर पर सम्मान के लिए चयन किया गया। पिछले दिनों ही शिवसेना की ओर से भी डाॅ. जैन का सेवा कार्य के लिए सम्मान किया गया था।
फोटोःडाॅ.विजय जैन