फतहनगर। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र चौधरी को कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह के तहत सम्मानित किया गया है।
कोरोना काल के दौरान कोरोना संक्रमण रोकने के लिए उल्लेखनीय सेवाओं को देखते हुए उपखंड स्तरीय कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह में उपखंड अधिकारी मयंक मनीष ने श्री चौधरी को सम्मानित किया। उक्त आयोजन उपखंड कार्यालय मावली में किया गया। मावली ब्लॉक के प्रधानाचार्यो एवं अन्य शिक्षकों ने चौधरी को सम्मानित किए जाने पर बधाई दी है।