फतहनगर। स्थानीय मंशापूर्ण महादेव मंदिर कमेटी इंदिरा कॉलोनी, वासनी माफी एवं धुणी के लोगों ने डॉ विजय जैन का भावभीना अभिनंदन किया। डॉ. जैन इन्हीं लोगों के सामने बड़े हुए और आज पूर्ण मनोयोग के साथ अपने नगर की जनता की सेवा में लगे हुए हैं। वैश्विक महामारी के दौरान कोरोना वरियर्स के रूप में उत्कृष्ट कार्य पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण से किया । अतः डॉ जैन की कर्तव्य परायणता का अभिनंदन किया गया। साथ में थाना अधिकारी उदय सिंह चुंडावत एवं डॉ जैनेंद्र कुमार जैन का भी अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम मंशापूर्ण महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें शंकर सिंह चौहान,डूंगर सिंह सियाल, खेमराज मेनारिया,सूरज सिंह राजपुरोहित,चतर सिंह सेठिया,प्रकाश जगरवाल,शांति लाल टेलर,दिलीप मेहता, राजेंद्र जैन,भगवतीलाल चपलोत,नंदलाल कुमावत, ऊॅकार गाडरी,लक्ष्मण पुरी गोस्वामी,दीप लाल जाट,पंकज सरूपरिया,किशोर सिंह भाटी,लहरी लाल पालीवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे। संचालन धीरज कुमार सरूपरिया ने किया जबकि आभार शंकर सिंह चौहान ने व्यक्त किया।