फतहनगर। विधि के विधान के आगे किसी की नहीं चलती। शुक्रवार देर शाम यहां की जनता कॉलोनी के रावत परिवार पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा जब एक के बाद एक डेढ़ महीने के अंतराल में तीसरे भाई ने भी दम तोड़ दिया। जनता कॉलोनी का यह परिवार स्वर्गीय ओंकार भोपाजी के परिवार के नाम से जाना जाता है। कोरोना ने इस परिवार के दो भाइयों को पहले ही लील लिया था। शुक्रवार की शाम इस परिवार को तीसरे जख्म का सामना करना पड़ गया जब इस परिवार के भंवर लाल रावत ने दम तोड़ दिया। 51 वर्षीय भंवर लाल अपने खेत पर अचेतावस्था में मिला जिसे परिजन लेकर अस्पताल भागे। सनवाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने इसकी थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। शनिवार की सुबह मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस घटना की सूचना पर समूचे फतहनगर में शोक की लहर दौड़ गई।
फतहनगर - सनवाड