फतहनगर। आज चंगेड़ी पंचायत के बीकाखेड़ा प्राथमिक विद्यालय में 18 पार आयु वर्ग के युवाओं का वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां दोपहर बाद करीब तीन बजे आवंटित 100 वैक्सीन का कोटा पूरा कर दिया गया। सुबह वैक्सीनेशन की गति धीमी थी तथा लग रहा था कि 100 वैक्सीन भी नहीं लग पाएगी। यहां खास बात यह रही कि बीकाखेड़ा गांव के महज तीन लोग ही वैक्सीन लगवाने आए जबकि शेष 97 लोग पंचायत के गांवों तथा अन्य स्थानों के थे। अंतिम सौंवा टीका फतहनगर निवासी किंजल चावड़ा को लगा। यहां वैक्सीनेशन के कार्यक्रम में एएनएम दमयन्ती ने टीकाकरण किया जबकि जगदीश सिंह, सत्यवान, वैभव शर्मा,पूजा कुमारी,सुलेखा योगी आदि ने आॅनलाइन एवं पंजीयन इत्यादि कार्य किया। टीकाकरण शिविर का अवलोकन आरपी शिवशंकर आमेटा एवं पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल स्वर्णकार ने किया।