फतहनगर। रविवार को 45 पार आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान चलेगा। उपखण्ड अधिकारी मयंक मनीष के अनुसार कोविशील्ड का टीका मावली, सनवाड़,खेमली,गादोली,फतहनगर,चंदेसरा व सालेरा कला स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगाया जाएगा। इन केन्द्रों पर पहली डोज के साथ ही जिन्हें 84 दिन हो गए हैं उन्हें दूसरी डोज भी दी जाएगी।
इन केन्द्रों से सम्बन्धित पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को उपखण्ड अधिकारी ने निर्देश दिया है कि वे दो-दो कार्मिकों को आॅन लाइन फिडिंग व पंजीयन के वास्ते लगाना सुनिश्चित करें।
मावली