फतहनगर। आज यहां झमाझम बारिश हुई। आसमान सुबह से ही साफ रहा लेकिन उमस से लोग परेशान थे। दोपहर करीब सवा एक बजे बाद अचानक आसमान में बादल घिर आए तथा तेज हवाओं के साथ बारिश गिरने लगी। पहले बारिश की बूंदे धीमी थी लेकिन बाद में हवाओं के चलते बारिश की तेज बौछारे गिरी। चंगेड़ी रोड़ पर सड़क पर पानी बहने लगा जबकि हवाओं के कारण जिन खेतों में फसलें खड़ी थी वे आड़ी पड़ गई। हवाओं के कारण अब तक कहीं से भी नुकसान की सुचना नहीं आई है।