फतहनगर। पालिका क्षेत्र के सनवाड़ कस्बे में स्थित चारभुजा नाथ मंदिर पर प्रति वर्ष की भांति इस बार भी ध्वज परिवर्तन समारोह का आयोजन किया गया। ध्वजा प्रातः बाबूलाल-राजेंद्र प्रसाद तातेड़ द्वारा चढ़ाई गई। इस अवसर पर मंदिर मंडल अध्यक्ष दलाल कैलाश खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष प्रकाशचंद्र सेन, सचिव राजेंद्र कुमार तातेड़,सत्यनारायण त्रिपाठी, गोपाल सोनी, बलवंत पाराशर, शिवकुमार शर्मा, बाबूलाल पाराशर द्वारा महा आरती की गई। ध्वजा परिवर्तन का कार्य विधि विधान से आचार्य सुरेश त्रिपाठी द्वारा करवाया गया। मंदिर पुजारी देव शंकर पाराशर, बाबूलाल पाराशर, ललित पाराशर व सनवाड़ नगर के गणमान्य लोगों द्वारा हवन में बारी-बारी से आहुतियां दी गई। पूर्णाहुति के बाद प्रसाद वितरण किया गया। समारोह में कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन किया गया तथा प्रभु से कोरोना महामारी का समूल नष्ट करने की कामना की गई।
फतहनगर - सनवाड