फतहनगर। बुधवार को मावली उपखण्ड क्षेत्र के 35 स्थानों पर 45 पार आयु वर्ग के लोगों का (कोविशील्ड)टीकाकरण होगा।
उपखण्ड अधिकारी मयंक मनीष के अनुसार मावली,घासा, सालेरा खुर्द,खेमली,सांगवा, जूनावास,डबोक,ओरड़ी,धुणीमाता,सनवाड़,मोरठ,गुड़ली,ओड़वाड़िया,पलाना कला,पलाना खुर्द, ईंटाली,चुण्डावत खेड़ी,ढूंढिया,गादोली,खेमपुर,फतहनगर,चंगेड़ी,जावड़, भानसोल, वाड़ा, सिंधू,नूरड़ा,चंदेसरा,बिकरणी,नउवा,सालेरा कला,बोयणा,साकरोदा,फलीचड़ा व जेवाणा में टीकाकरण होगा।
उपखण्ड अधिकारी ने इन सेंटर से संबंधित पीईईओ को निर्देशित किया है कि दो कार्मिको को; जिसमें से एक ऑनलाइन फिडींग हेतु सेंटर पर लगाना सुनिश्चित करावे ।