फतहनगर। नगर क्षेत्र में आज भारी उमस के बाद करीब 2:45 बजे रिमझिम का दौर शुरू हुआ। सुबह से ही लोग उमस के चलते परेशान थे जिन्हें रिमझिम बारिश से राहत महसूस हुई। नगर क्षेत्र में कल दिन भर आसमान साफ रहा लेकिन आकोला क्षेत्र एवं गुमानपुरा में बारिश हुई। नीमच में गुरुवार को दोपहर बाद शुरू हुई झमाझम बारिश शाम तक भी चलती रही। जिस वक्त बॉर्डर से लेकर नीमच तक झमाझम बारिश का दौर चल रहा था उस वक्त निंबाहेड़ा में आसमान साफ था . धीनवा से निकुंभ चौराया तक एक बूंद भी नहीं गिरी.