ईंटाली(मधुसूदन पारीक)। लंबे समय से विद्युत आपूर्ति में सुधार हेतु इंटाली क्षेत्र की जनता बार-बार मांग करती आ रही हैं। इसके चलते ही इंटाली सब ग्रिड स्टेशन को विद्युत आपूर्ति फतहनगर की ओर से कराने की मांग चल रही थी जिस पर सन 2018 में 33केवी हेतु विद्युत आपूर्ति इटांली को फतहनगर से कराने की स्वीकृति हुई। तत्कालीन ऊर्जा मंत्री राजस्थान पुष्पेंद्रसिंह द्वारा इस क्षेत्र की जनता जिसमें इंटाली,चायला खेड़ा, बड़गांव, उदाखेड़ा-मन्ना खेड़ा, भीला खेड़ा, रोहिडा,जोधाणा ग्रामवासियों की मांग पर फतहनगर की ओर से विद्युत आपूर्ति की जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। उसे इतना समय होने के बाद भी अभी तक लाइन का काम पूरा नहीं हो पाया है। साथ ही ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से कार्य करने एवं विभागीय कर्मचारियों की उदासीनता के चलते फतहनगर इंटाली सड़क से महज 3 या 4फीट की दूरी पर ही विद्युत पोल खड़े कर दिए जो नियमानुसार नहीं है। पिछले दिनों आए ताऊते तूफान के दौरान बारिश व तेज हवा के चलते इससे विद्युत लाइन के 1 दर्जन से अधिक विद्युत पोल जमीदोज हो गए अथवा झुक गए। विद्युत पोल टूट भी गया जिसके चलते इंटाली सब ग्रिड स्टेशन को विद्युत आपूर्ति चालू कब होगी इस पर संशय बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में इंटाली सब ग्रिड स्टेशन को विद्युत आपूर्ति वाना से हो रही है जिसमें बार-बार विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से इंटाली सहित इस जीएसएस से जुड़े क्षेत्र की जनता को परेशान होना पड़ रहा है। दिन में कई बार बिजली की आंख मिचैनी होती रहती हैं। दिलीप दाधीच ने बताया कि इंटाली गांव में वर्तमान हालत यह है कि वोल्टेज भी बराबर नहीं मिल रहे हैं। फ्रिज,कूलर भी नहीं चल पा रहे हैं जिससे उसमें रखी हुई सामग्री भी खराब हो रही है। गर्मी के चलते बच्चों का भी बुरा हाल हो जाता है।
इधर कनिष्ठ अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड फतहनगर वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि इंटाली से फतहनगर 33 केवी सब ग्रिड स्टेशन हेतु नई डाली जाने वाली विद्युत लाइन पंडित दीनदयाल योजना के अंतर्गत स्वीकृत की गई है। इसका कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। यह कब तक चालू हो जाएगी इसके बारे में मावली सहायक अभियन्ता ही बता सकते हैं।
मावली