मावली। क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलीचड़ा में सोशल डिस्टेंस एवं गाइड लाइन की पालना करते हुए शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलीचड़ा से विनोद कुमार शर्मा को कुमकुम से तिलक माला साफा पहनाकर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रोड़ी में पदोन्नति होने पर विदाई दी गई। प्रधानाचार्य ने बताया कि विनोद कुमार शर्मा विगत 28 वर्षों से इसी विद्यालय में सेवाएं दी। इनके पढ़े हुए बच्चों के बच्चे विद्यालय में अध्ययन कर रहे हैं । साथ ही मावली तहसील में फलीचड़ा विद्यालय का रिजल्ट सबसे नंबर वन पर रहा है इस दौरान प्रधानाचार्य संजय बडाला शारीरिक शिक्षक समसुद्दीन मंसूरी शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु डॉक्टर शिवकरण निर्मल देवी लाल जाट लहरी लाल जाट अनीता चौधरी प्रियंका चारण फतेह लाल यादव नीरज फौजदार नितिन बंजारा पूजा पालीवाल नारायण नाथ चौहान आदि उपस्थित हुए।