फतहनगर। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद अब किसानों ने खरीफ फसलों की बुवाई का काम शुरू कर दिया है। 2 दिन से बारिश का दौर थमने के बाद आज क्षेत्र में जगह-जगह किसान खेतों में जुट गए। बैल जोड़ियों से बुवाई के दिन लदने के साथ ही अब किसान ट्रैक्टर के जरिए ही फसलों की बुवाई करने लगे हैं। रविवार को अनेक स्थानों पर ट्रैक्टर के जरिए बुवाई का कार्य करते हुए किसानों को देखा गया। इस बार किसान मक्का के साथ-साथ मूंगफली,उड़द,मूंग इत्यादि की बुवाई करने में रुचि दिखा रहे हैं। रविवार को दिनभर उमस का वातावरण रहा था तथा शाम होते होते बादल घिर आए लेकिन फतहनगर क्षेत्र में बिन बारिश किए ही गुजर गए। आज भी भारी उमस है।