फतहनगर। नगर के मुख्य चैराहा स्थित द्वारिकाधीश मंदिर में रथयात्रा के मनोरथ का आयोजन किया गया। कोरोना के चलते पिछले वर्ष उक्त आयोजन महज प्रतीकात्मक हो पाया था लेकिन इस बार कोरोना केस कम होने के साथ ही गाइड लाइन का पालन करते हुए उक्त आयोजन किया गया। मंदिर के गर्भगृह में ही सुसज्जित रथ में ठाकुरजी का मनोहारी श्रृंगार किया गया। मनभावन श्रृगार सहित ठाकुरजी के साथ नवनीत प्रियाजी को भी विराजित किया गया। भक्तों के लिए रथयात्रा मनोरथ दर्शनार्थ दिनभर खुला रहा। भक्तों ने भी प्रभुश्री के दर्शन एवं प्रसाद पाकर अपने आप को धन्य किया। मंदिर के पुजारी सत्यनारायण पालीवाल ने महा आरती की जिसमें भक्तों ने भी शिरकत की। मनोरथ का समापन शयन के साथ ही हुआ। चंगेड़ी के चारभुजा मंदिर में ठाकुरजी के समक्ष आम धराए गए एवं कथा श्रवण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।