फतहनगर। शुक्रवार को पीस पैलेस तहसील रोड मावली में ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमे सीबीईओ सुथार ने समस्त संस्था प्रधानों को संबोधित करते हुए पूर्ण निष्ठा से कार्य करते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास करने पर जोर दिया। बैठक में महावीर प्रसाद जैन एवं सतीश चौधरी ने एन ए एस 2021 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। बैठक में ग्रामीण ओलंपिक खेल की जानकारी दिलीप भंडारी द्वारा दी गई। बैठक में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहम्मद अंसार,आर पी शिव शंकर आमेटा, मुकेश त्रिवेदी आदि उपस्थित थे। अतिथि स्वागत पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सुशील त्रिपाठी एवं मोहनलाल स्वर्णकार द्वारा किया गया।
फतहनगर - सनवाड