मावली। यहां डाक बंगले में शनिवार को इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ व जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चुंडावत के निर्देशानुसार मावली उपखंड की कार्यकारिणी का गठन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता दल्लीचंद दिव्येश ने की। कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से किया जाकर संरक्षक पद पर दल्लीचंद दिव्येश का मनोनयन किया गया।
कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से करते हुए प्रदीप वैष्णव को मावली तहसील अध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा शुभम कड़ेला को उपाध्यक्ष, नरेन्द्र त्रिपाठी को महासचिव,निर्मला वीरवाल को कोषाध्यक्ष, नरेश जोशी व जमनेश आमेटा को सचिव तथा विकास चौधरी को प्रवक्ता बनाया गया। कार्यकारिणी का शपथ समारोह आगामी 25 अक्टूबर को मावली में आयोजित किया जाएगा।