फतहनगर। साधुमार्गी शांत क्रान्ति जैन संघ के आचार्य विजयराज म.सा. का 63वां जन्म दिवस शनिवार को यहां हर्षोल्लास से मनाया गया।
नगर के चंगेड़ी रोड़ स्थित श्रीकृष्ण महावीर गौ शाला में गायों को गुड़,लापसी व हरा चारा खिलाया गया। इस अवसर पर श्री संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक पोखरना,मांगीलाल सांखला,मीठालाल मांडावत,चंदनमल जैन,प्रकाश पिछोलिया,प्रतापसिंह जैन,शिवलाल भाणावत, नवयुवक मण्डल से विकास मारू,गौरव पोखरना,निलेश पोखरना,चंचल सेठिया,चन्द्रप्रकाश चोरड़िया,कपिल ठाकुगोता,अविनाश दक,प्रवीण मांडावत,पंकज चोरड़िया समेत अन्य समाजजन उपस्थित थे।
फतहनगर - सनवाड