उदयपुर। अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर लवीना विकास सेवा संस्थान में संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा बनाए बैनर का पुत्री लवीना व नवीधा ने विमोचन किया। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया द्वारा बेटियों को सम्मान दे बेटी का महत्व बताया गया। व्यवस्थापिका प्रमीला ने बताया कि वे इक्कीस सो जनजाति महिलाओं को सेनेटरी नेपकीन वितरण करेगी।