कानोड़(कमलाशंकर श्रीमाली)। निकटवर्ती श्री चक्र भवानी शक्ति पीठ पर नवरात्रि को लेकर बुधवार को अष्टमी पर मंदिर परिसर में गांव के पंच पटेलों की मौजूदगी में 8 क्विंटल दूध की खीर बनाकर भोग लगाते हुए वितरण की गई। वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार इस दिन गांव का संपूर्ण दूध मां के प्रांगण में एकत्र होता है और उस सभी दूध की खीर बनाकर गांव सहित मां के दर्शन को पहुंचे दूरदराज के लोगों में वितरण की जाती है। इस दिन गांव का कोई भी दूधिया दूध नहीं बेचता है और दूध का उपयोग खीर बनाने मे किया जाता है।
आचार्य हीरालाल जोशी के निर्देशन में मंदिर परिसर में अष्टमी का हवन हुआ, जिसमें मंदिर मंडल के अध्यक्ष मदनलाल मेनारिया सहित पंच पटेलों ने आहुतियां दी। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में मौजूद रहे। नवमी को मंदिर पुजारी अखंड रामायण पाठ का समापन होगा। मंदिर पर हो रहे संपूर्ण आयोजन को लेकर मंदिर ट्रस्ट द्वारा कोरोना वायरस की पालना करते हुए मास्क व सेनीटाइजर का उपयोग किया व लोगो को उपयोग के लिए जागरूक किया जा रहा है।