फतहनगर। श्रीमती सीमा सोनी के नेतृत्व में स्वर्णकार समाज महिला मण्डल की कार्यकारिणी गठित की गई। कार्यकारिणी में कविता सोनी-उपाध्यक्ष,मोनिका सोनी व ज्योति सोनी- कोषाध्यक्ष, रीना सोनी व मूमल सोनी-महामंत्री,मनाती सोनी व अनु सोनी-सांस्कृतिक मंत्री, गायत्री सोनी व रीना सोनी-संगठन मंत्री,प्रमिला सोनी व मंजु सोनी-खेलमंत्री तथा तारा सोनी व राधा देवी सोनी-प्रचार मंत्री चुनी गई। कार्यकारिणी गठन के साथ ही समाज भवन में समाज की महिलाओं ने अध्यक्ष श्रीमती सीमा सोनी का मालएं पहनाकर स्वागत किया।
फतहनगर - सनवाड