फतहनगर। शरद पूर्णिमा महोत्सव के तहत मंगलवार को यहां सामूहिक सुन्दरकाण्ड का आयोजन होगा।
महामारी संक्रमण को देखते हुए सामूहिक सुन्दरकाण्ड पाठ मंगलवार को शाम 7.30 बजे से मंदिर परिसर में ही रखने का निर्णय लिया गया है जिसमें मुख्य पाठकर्ता महेश शर्मा एवं रामादल परिवार, मावली होंगे। सामूहिक पाठ में केवल पंजीकृत पाठक (पुरूष सफेद एवं महिलाएं केशरिया वेश में) मास्क एवं सोशल डिस्टेंस के नियमों के साथ बैठकर ही पाठ का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इस वर्ष भी महामारी के कारण प्रवेश कूपन नहीं दिये जा रहे हैं।