फतहनगर । लदानी स्कूल के समीप शनिवार की शाम गैस वितरक से तीन जनों ने ₹38950 लूट लिए। पुलिस में दर्ज प्रकरण के अनुसार पद्मावती गैस सर्विस फतेहनगर का वितरक भेरूलाल बंजारा मावली सप्लाई कर पुनः शाम को फतहनगर आ रहा था। उसके पास ₹38950 का केस भी मौजूद था। रास्ते में उसे एक व्यक्ति ने कॉल किया तथा कहा कि उसे टंकी की आवश्यकता है | उसे लदानी स्कूल के पीछे का रास्ता बताया। वितरक वहां पहुंचा तो वहां तीन जने एक मोटरसाइकिल पर मौजूद मिले जिन्होंने उसे डरा धमका कर सारा कैश छीन लिया तथा वहां से भाग गए । तीनों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच में बताई जाती है | प्रार्थी भेरूलाल बंजारा की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर तफ्तीश प्रारंभ कर दी है।