चित्तौडगढ.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार पेट्रोल-डीजल की दरो को लेकर संवेदनशील है। इसके परिणाम स्वरूप सरकार ने दीपावली पूर्व देशवासियों को पेट्रोल-डीजल की दरो में एकमुश्त कमी कर तौहफा दिया है। सांसद सी.पी.जोशी ने उपरोक्त घोषणा पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार हमेशा लोक महत्व के विषयों पर संवेदनशील रही है। इस कारण डीजल 12.73/- पेट्रोल 6.73/-कीमत कम करके महंगाई से राहत देने का काम केन्द्र सरकार ने किया है। सांसद जोशी ने कहा कि पूरे देश मे डीजल पर सबसे अधिक टैक्स वसुलने वाली राजस्थान सरकार है। देश में सभी राज्य सरकारो ने अपने-अपने स्तर पर वेट और टेक्स में कमी की है। यहां पर पेट्रोल-डीजल पर राजस्थान सरकार को टैक्स कम करना चाहिए। अन्य राज्यों की तरह टैक्स में कमी करके आम जनता को राहत देनी चाहिए। देश एवं पुरे लोकसभा क्षेत्र की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार।