फतहनगर । यहां के विनायक नगर स्थित गणेश मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन आज शाम को होना है । इस आयोजन के तहत आज दिन भर छप्पन भोग के लिए व्यंजन तैयार करने का काम चला । यहां 41 क्विंटल सब्जी का अन्नकूट वितरण किया जाएगा । सायं 7:15 बजे महा आरती के साथ ही छप्पन भोग के दर्शन होंगे तत्पश्चात अन्नकूट वितरण शुरू किया जाएगा । इस अवसर पर विनायक की विशिष्ट झांकी भी सजाई जा रही है। उक्त कार्यक्रम विनायक मंदिर विकास ट्रस्ट की ओर से तथा भक्त गणों के सहयोग से किया जा रहा है ।