फतहनगर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पालिका क्ष्ेत्र में बुधवार से शिविर का आगाज होगा।
पालिका के अधिशासी अधिकारी ललितसिंह देथा के अनुसार 10 से 12 नवम्बर तक वार्ड 1 से 4 तक का शिविर पालिका परिसर में ही आयोजित होगा। शिविर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चलेगा। इसी तरह से 6,7 व 8 वार्ड का शिविर 16 से 18 नवम्बर तक पालिका परिसर में ही होगा। विभिन्न वार्डों के शिविर 28 दिसम्बर तक चलेंगे। इन शिविरों में आबादी क्षेत्र में पट्टे जारी करने,कृषि भूमि नियमन,कच्ची बस्ती नियमन,खांचा भूमि,स्टेट ग्रांट,नामांतरण,उप विभाजन समेत डेढ़ दर्जन से भी अधिक कार्यों को प्राथमिकता से किया जाएगा।
मंगलवार को क्ष्ज्ञेत्र की जेवाणा पंचायत का शिविर पंचायत मुख्यालय पर आयोजित किया गया जहां पर मावली प्रधान पुष्करलाल डांगी,पंचायत समिति सदस्य मोहनलाल चौधरी तथा सरपंच द्वारा पट्टों का वितरण किया गया। शिविर में जॉब कार्ड,पेंशन पीपीओ आदि का भी वितरण किया गया।
फतहनगर - सनवाड