मावली । 65 वी राज्य स्तरीय हॉकी 17 वर्ष छात्र प्रतियोगिता के तीसरे दिन सुपर लीग मैच प्रारंभ हो गए । केंद्र अध्यक्ष उदय लाल पालीवाल ने बताया कि भामाशाह व समाजसेवा अकील पूर्व सरपंच मोहनलाल जाट ने सायं कालीन मैचों में उत्साह वर्धन किया । वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक प्रवीण सिंह राठौड़ के अनुसार सुपर लीग में बीकानेर ने चित्तौड़गढ़ को 8 गोल से हराया । सीकर ने अलवर को दो गोल से हराया । अजमेर ने भीलवाड़ा को एक गोल से एवं हनुमानगढ़ ने उदयपुर को 11 – 0 से हराया। सायंकालीन मैचों में जनरल रेफरी तस्कीन मोहम्मद व बीकानेर से प्रतिनियुक्त चयन समिति के सदस्य भी उपस्थित थे । इस दौरान प्रतियोगिता में लगे शारीरिक शिक्षक एवं शिक्षक सुरेश कुमार देशबंधु ,प्रवीण जैन ,जगदीश पालीवाल , रमेश चंद्र शर्मा बाल गोपाल शर्मा लाल मेघवाल प्रकाश पुरी गोस्वामी सभी खेल प्रेमियों वरिष्ठ नागरिकों ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाकर उनका सम्मान किया ।