फतहनगर ।
उदयपुर जिले के मावली कस्बे में 65 वी हॉकी 17 वर्षीय छात्र वर्ग प्रतियोगिता के पांचवें दिन का खेल प्रातः काल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली जिला उदयपुर में हुए जिसमें सीकर वर्सेस भीलवाड़ा मैच में सीकर विजेता रही । सादुल शहर वर्सेस अजमेर के मैच मैं दो दो गोल से मैच टाई रहा । पेनाल्टी शूट के दौरान दोनों टीम 2-2 से बराबर रही। वापस प्लांटी सूट में 1-0 से अजमेर विजय रहा । हनुमानगढ़ वर्सेस सीकर का मैच शुरू होते ही 15 मिनट में सीकर के खिलाफ 6 गोल कर दिए। और हनुमानगढ़ 12 गोल से विजय रहा । कमलकांत ने 5 गोल किए।