फतहनगर । यहां के अखाड़ा मंदिर पर आज शाम छप्पन भोग का आयोजन होगा । इस आयोजन के तहत 31 क्विंटल सब्जी का अन्नकूट वितरण किया जाएगा। प्रभू के समक्ष छप्पन भोग सजेगा तथा साईं 7:15 बजे महा आरती के बाद प्रसाद वितरण होगा। आज दिन भर सब्जी का अन्नकूट तैयार करने के लिए भक्तगण जुटे रहे ।