मावली। कर्वट ई प्लेटफार्म उदयपुर द्वारा प्राचीन धार्मिक स्थल शनि महाराज मंदिर मावली प्रांगण में गोपाल सोनी, जयेस पंचाल को एसडीईओ पर मनोनीत किया गया।
नेशनल कर्वट ई प्लेटफार्म उदयपुर के डिविजन कार्यपालक अधिकारी ललित नारायण आमेटा ने बताया कि मावली ब्लॉक स्तरीय जयेश पंचाल एवं उदयपुर शहर से गोपाल सोनी कर्वट ई प्लेटफार्म का एसडीईओ पर मनोनीत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी बसंत कुमार त्रिपाठी थे। इस अवसर पर आमेटा ने बताया कि कर्वट ई प्लेटफार्म एक स्वदेशी प्लेटफार्म है। किसानों के लिए वरदान साबित होगा। कर्वट केन्द्र खोलकर स्थानीय स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा और कर्वट ई प्लेटफार्म से ग्रामीण उद्योगों को ई प्लेटफार्म मिलेगा ताकि ग्राम आत्मनिर्भर की ओर अग्रसर होंगे।
इस अवसर मुख्य अतिथि द्वारा कर्वट संस्थान की कार्य प्रगति के लिए सभी उपस्थित सज्जनों ने संकल्प दिलाया गया।