फतहनगर । रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर पर बुधवार की शाम छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा । आयोजकों के अनुसार महादेव के समक्ष विविध व्यंजनों से निर्मित छप्पन भोग सजेगा तथा 25 क्विंटल सब्जी का अन्नकूट वितरण किया जाएगा। सायं7:15 बजे महा आरती के साथ ही अन्नकूट वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ होगा ।