फतहनगर । मावली तहसील की ढूंढीया पंचायत के उदा खेड़ा राजकीय माध्यमिक विद्यालय की बालिकाएं निशुल्क साइकिले पाकर खुश हो गई ।
विद्यालय में साइकिल वितरण का संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें दसवीं की 5 बालिकाओं तथा नवी की 13 बालिकाओं को साइकिले प्रदान की गई । इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाध्यापक औंकारलाल गाडरी ,वार्ड पंच प्रतिनिधि किशन , विद्यालय विकास समिति अध्यक्ष मदन लाल जाट, विधायक प्रतिनिधि भेरु लाल जाट , वितरण प्रभारी बलवीर , कनिष्ठ सहायक प्रीतम मीणा आदि उपस्थित थे ।