फतहनगर। गत 21 नवम्बर को सनवाड़ में एक वृद्ध महिला के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस के अनुसार घटना के बाद 22 नवम्बर को प्रार्थी राजेष कुमार पिता देवीलाल सालवी निवासी वार्ड न 01,सनवाड ने पुलिस थाना फतहनगर में उपस्थित होकर इस आशय की रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि 21 नवम्बर को दिन मे करीबन 2 बजे मेरी माताजी श्रीमती गोपीबाई पति देवीलाल सालवी उम्र 65 वर्ष जोक कि मेरे घर पर थी तथा मेरे पिताजी घर के अन्दर थे। इसी दरम्यान दो अज्ञात व्यक्ति एक बिना नम्बर की मोटरसाईकल लेकर वलासी कुडी की तरफ से आए। एक मोटरसाईकल को लेकर खडा रहा तथा दुसरा व्यक्ति चबुतरी पर बैठी मेरी मां के गले से दो सोने के मादलिए और एक सोने की रामनामी तोडकर भागे जिस पर मेरी मां ने हल्ला किया तो मेरे पिताजी आ गए। यह सारी बात मेरे पिताजी को मेरी मां ने बताई तथा कहा कि दोनो व्यक्ति तलाई की तरफ भागे हैं। मैं जब घर पर आया तो मेरी मां ने सारी बात मुझे बताई।
रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 163/21 धारा 392, 34 भादस मंे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देषानुसार मुकेष सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) उदयपुर व हनुवन्त सिंह भाटी वृताधिकारी वृत मावली के सुपरविजन में थानाधिकारी उदयसिंह चुण्डावत थाना फतहनगर के नेतृत्व में टीम का गठन कर घटनास्थल के आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज, तकनीकी सहायता व मुखबीर सहायता से अभियुक्तगणों की तलाष कर 28 नवम्बर को अभियुक्त कमलेष उर्फ गोपाल उर्फ राजु उर्फ मिठुलाल पिता शान्तिलाल नायक निवासी सेगवा थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चितौडगढ को गिरफ्तार कर अनुसंधान किया गया, तो उसने साथी अभियुक्त मांगीलाल उर्फ मुकेष निवासी बड़ियार के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किया। अभियुक्त कमलेष उर्फ गोपाल उर्फ राजु उर्फ मिठुलाल को बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। प्रकरण में वांछित अभियुक्त मांगीलाल उर्फ मुकेष भील पिता भगवानलाल भील निवासी बडियार थाना मावली जिला उदयपुर की तलाष कर 30 नवत्बर को गिरफ्तार किया जाकर गहन अनुसंधान किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन बिना नम्बरी मोटरसाईकिल जब्त की गई एवं मसरूका माल सोने की रामनवमी व दो सोने के मांदलिया बरामद किये गये। दिगर सम्पति सम्बंधी प्रकरणों में गहन पूछताछ जारी हैं। पुलिस दल में भंवरसिंह सउनि,जयसिंह कानि.,इन्द्रजीत कानि.,किषनाराम व अनिल कुमार कानि.शामिल थे।