उदयपुर। खेमपुर के पूर्व सरपंच केशवलाल छाजेड़ को भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ उदयपुर ग्रामीण जिला संयोजक मनोनीत किया गया है।
उक्त मनोनयन प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ.सतीश पूनिया के निर्देशानुसार किया। लोकेश जैन व श्रीमती भावना शर्मा को सह संयोजक बनाया गया है। उदयपुर शहर में देवनारायण धाबाई को संयोजक एवं गौत्तम गांधी व शांति दया को सह संयोजक मनोनीत किया गया है। डॉ.गीता पटेल को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।