फतहनगर। एक माह पूर्व गैस सप्लायर टेम्पो चालक के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 30 अक्टूबर को मोखमपुरा हाल धुणी(फतहनगर) निवासी भैरूलाल पिता ख्यालीलाल बंजारा ने थाने पर प्राथमिकी देते हुए बताया कि मैं पद्मावती गैस सर्विस की टेम्पो से गैस की टंकिया सप्लाई करता हूं। आज शाम करीब 5 बजे मैं मावली से गैस सप्लाई कर फतहनगर आ रहा था कि रास्ते में लदानी के पास एक व्यक्ति ने मुझे कॉल कर कहा कि मेरे को गैस की टंकी की आवश्यकता है। मुझे टंकी देने लदानी स्कूल के पीछे रास्ते का पता बताया जहां मैं गया तो वहां पहले से ही तीन व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर मौजूद थे जिनमें से दो व्यक्ति मेरे टेंपो के पास आए और मेरे से आज सप्लाई की गई टंकी के लगभग 38950 रुपये डरा धमका कर छीन लिए तथा तीनों व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बैठ कर भाग गए जो कि तीनों व्यक्ति पतले बदन के होकर 25 से 30 वर्ष की उम्र के लग रहे थे। रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 156/2021 धारा 392, 34 भादस मंे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) उदयपुर मुकेश सांखला व वृताधिकारी वृत मावली हनुवन्त सिंह भाटी के सुपरविजन में थानाधिकारी उदयसिंह चुण्डावत के नेतृत्व में टीम का गठन कर घटनास्थल के आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज, तकनीकी सहायता व मुखबीर सहायता से अभियुक्तगणों की तलाश कर अभियुक्त कमलेश बंजारा पिता भैरूलाल बंजारा निवासी लाखा का खेड़ा पुलिस थाना चन्देरिया जिला चितोड़गढ़,नरेन्द्र बंजारा पिता छगनलाल बंजारा निवासी लाखा का खेड़ा थाना चन्देरिया जिला चितोड़गढ़ हाल धुणी, फतहनगर तथा देवीलाल पिता मांगीलाल कुमावत निवासी नीम चौक, आकोला पुलिस थाना आकोला जिला चितोड़गढ़ को गिरफ्तार किया जिन्होने साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किया। तीनों अभियुक्तगणों की निशानदेही से प्रकरण का मसरूका माल (रूपये) बरामद किये गये। अभियुक्तगणांे से दिगर सम्पति सम्बंधी प्रकरणों में गहन अनुसंधान कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायिक हिरासत में भेजा गया। प्रकरण में वांछित अभियुक्त मुकेश रेगर पिता जयराम रेगर निवासी जैवाणा हाल इण्टाली रोड़, फतहनगर एवं प्रकरण की घटना में प्रयुक्त वाहन की तलाश जारी हैं। पुलिस दल में गुलाब सिंह सउनि,दीनदयाल कानि. 2460,सोनू कुमार कानि. 2124, अनिल कुमार कानि. 304 शामिल थे। विशेष योगदान जयसिंह कानि. का रहा।