जयपुर, 06 दिसम्बर। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा राज्य मंत्री एवं चूरू जिले के प्रभारी श्री बृजेंद्र सिंह ओला ने सोमवार को चूरू जिले के सुजानगढ़ ब्लॉक के बोबासर बीदावतान ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों को आवासीय पट्टे, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृतियां, व्हील चेयर, दिव्यांग प्रमाण पत्र सहित विभिन्न लाभ वितरित किए।
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए काउंटरों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों, कर्मचारियों, ग्रामीणों से बातचीत कर शिविर में दिए जा रहे लाभ को लेकर फीडबैक लिया।
ग्रामीणों से बातचीत करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन की पीड़ा को समझते हुए प्रशासन गांवों के संग तथा प्रशासन शहरों के अभियान का आगाज किया ताकि समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके तथा अपने विभिन्न कायोर्ं के लिए उसे दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि पहले लोगों को अपने काम के लिए प्रशासन के पास जाना पड़ता था। आज सरकार की संवेदनशीलता के कारण प्रशासन लोगों के बीच चलकर आया है। उन्होंने कहा कि शिविरों के दौरान राज्य में लाखों की संख्या में लोगों को आवासीय पट्टे मिले हैं तथा दूसरे फायदे भी मिल रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे जागरुक होकर योजनाओं का लाभ उठाएं तथा शिविरों में अधिक से अधिक काम करवाएं।
उन्होंने सभी से कोरोनारोधी वैक्सीनेशन करवाने और चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन करवाने का अनुरोध किया और कहा कि शिविर का समापन प्रत्येक परिवेदना के निस्तारण के बाद ही होगा, चाहे रात के दस ही क्यों न बज जाएं।
इस अवसर पर स्थानीय जन प्रतिनिधियाें एवं संबंधित अधिकारियों ने भी विचार व्यक्त किये।
—
Home>>देश प्रदेश>>आम आदमी के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है राज्य सरकार – परिवहन एवं सड़क सुरक्षा राज्य मंत्री
देश प्रदेश