फतहनगर । मेवाड के नाथ श्रमण संघीय मेवाड प्रवर्तक सेवा के महासागर भोले बाबा, महाश्रमण सबके नाथ , मेवाड सम्प्रदाय परम्परा के स्तम्भ गूरूदेव श्री मदनमुनीजी म.सा. अहमदाबाद हास्पीटल मे संथारापूर्वक आज रात्रि देवलोकगमन हो गया है ।पूज्य गूरूदेव के पार्थिव देह का अंतिम संस्कार श्री मदन पथिक विहारधाम घोडाघाटी मे 9/12/2021 गूरूवार को दोपहर 11:01 बजे होगा ।
अन्तिम संस्कार कार्यक्रम :
*सुबह 9 बजे गूरूदेव के अन्तिम दर्शन व बोलिया (चढ़ावे)*
*सुबह 10:15 गूरूदेव की डोल यात्रा*
*दोपहर 11:01 अन्तिम संस्कार*
*दोपहर 11:30 से गौतम प्रसादी
*उपरोक्त सभी कार्यक्रम श्री मदन पथिक विहारधाम घोडाघाटी पर ही होगे । कोरोना काल की वजह राजस्थान सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हूऐ मास्क अनिवार्य रूप से लगावे मेवाड के नाथ की अन्तिम संस्कार विधी व अन्तिम विदाई मे पूर्णतया अनुशासन व व्यवस्था बनाये रखते हूऐ*नवकार जाप व स्वाध्याय कर गूरूदेव को मोक्षगामी बनने की मंगलकामना कर सच्ची श्रध्दांजलि अर्पित करे ।