फतहनगर। स्वायत्त शासन विभाग के उप शासन सचिव भवानीसिंह देथा ने आज यहां पालिका का दौरा किया तथा चल रहे प्रशासन शहरों के संग शिविर का अपडेट जाना। देथा के यहां पहंुचने पर पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया तथा अन्य ने स्वागत किया। देथा ने शिविर की प्रगति जानी तथा अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से कहा कि शिविरों के दौरान अधिक से अधिक पट्टे दिए जाएं। उपाध्यक्ष सेठिया ने देथा के समक्ष नगर की 87 बीघा के मामले का निस्तारण करवाने,कच्ची बस्ती के लोगोें को पट्टा देने,हीरावास में छात्रावास की जमीन का निस्तारण करवाने एवं डीएलबी में लम्बित प्रकरण निपटाने का आग्रह किया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी ललितसिंह देथा, पार्षद विनोद धर्मावत,गजेन्द्रसिंह रावल सहित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
फतहनगर - सनवाड