जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 94 करोड़ रूपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है।
श्री गहलोत के इस निर्णय से जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में संचालित विभिन्न परियोजनाओं को गति मिलेगी। साथ ही, ‘हर घर नल से जल’ के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में और अधिक तेजी से काम हो सकेगा।
मुख्यमंत्री ने मिशन के तहत केन्द्रीय सहायता मद में 40 करोड़ रूपए तथा राज्य निधि मद में 54 करोड़ रूपए के अतिरिक्त प्रावधान की स्वीकृति प्रदान की है।