फतहनगर । मेवाड़ प्रवर्तक महाश्रमण भोले बाबा मदन मुनि की पार्थिव देह मध्य रात्रि को घोड़ा घाटी पहुंची जहां उनकी पार्थिव देह दर्शनों के लिए रखी गई है । लोग सुबह से ही उनके दर्शनों के लिए आने लगे हैं ।
देश के दूर दराज के स्थानों से श्रावक श्राविका के पहुंचने का क्रम बना हुआ है । मदन मुनि का अंतिम संस्कार विभिन्न क्रियाओं के बाद प्रातः 11:00 बजे होगा तथा इसके बाद गौतम प्रसादी होगी । पिछले वर्ष कोरोना के दौरान श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्य मुनि के रूप में श्रमण संघ को बहुत बड़ी क्षति हुई थी । मदन मुनि के रूप में श्रमण संघ ने अपना अमूल्य रत्न खोया है । समूचा जैन समाज शोक मग्न है ।