फतहनगर। सोमेश्वर महादेव मंदिर पर अगले महीनों में आने वाले पर्वों एवं छप्पनभोग के आय व्यय को लेकर संबंधित बेठक हुई। रामकिशन मंडोवरा ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया, साथ ही में मकर संक्रांति पर्व की पुर्व संध्या पर सुंदर कांड या भजन कीर्तन कराने का प्रस्ताव पारित किया और पुर्व संध्या पर मंदिर के सदस्यों द्वारा पारिवारिक स्नेह भोज सशुल्क करने का प्रस्ताव पारित किया।
बैठक में सीडीएस श्री बीपीन रावत के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। सदस्यों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
फतहनगर - सनवाड