फतहनगर। सुहानी सर्दी आंदोलन द्वारा शुक्रवार को मावली पंचायत समिति के धोला का धनेरिया स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय के जरूरतमंद छात्र छात्राओं को निःशुल्क स्वेटर वितरित किये गए।
सुहानी सर्दी आंदोलन व प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत रा मा वि धनेरिया में नमो विचार मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण रतलिया द्वारा संचालित सुहानी सर्दी आंदोलन व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बच्चों को स्वेटर वितरित किये गए। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती लक्ष्मी कुँवर झाला,पूर्व सरपंच गोपाल सिंह झाला, एसएमसी सचिव गेहरीलाल जाट और संस्था प्रधान निर्भय सिंह,हीरालाल गुर्जर,चमन सिंह ,नारायण लाल शर्मा,मधुलता शर्मा,शिखा विजयवर्गीय,सौरभ गौतम,उमा देवी सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद थे। विद्यालय परिवार व ग्रामवासियों द्वारा इस पुण्य कार्य हेतु प्रवीण रतलिया का आभार व्यक्त किया गया।