फतहनगर । यहां के एक गैस सप्लायर का शुक्रवार की देर शाम निधन हो गया ।
पद्मावती गैस सर्विस पर कार्यरत गैस सप्लायर कन्हैयालाल सुवालका ने शुक्रवार प्रातःविशाक्त खा लिया था । इसकी जानकारी होते ही परिजन तत्काल मावली लेकर गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सुवालका को उदयपुर रेफर कर दिया गया । सुवालका को महाराणा भोपाल चिकित्सालय के आपात इकाई में भर्ती किया गया जहां पर दिनभर उपचार चला तथा रात दस बजे सुवालका ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया । मृतक का अंतिम संस्कार सालेरा (गंगापुर ) उनके पैतृक गांव किया जाएगा ।