फतहनगर ।
स्थानीय विद्यालय फतह एकेडमी में शनिवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस सहित 13 सैन्य अधिकारियों के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई । साथ ही विद्यार्थियों ने 2 मिनट का मौन रख शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान विद्यालय की अध्यापिका शुभांगी मेश्राम ने दीप प्रज्ज्वलित कर सभी विद्यार्थियों को घटनाक्रम की जानकारी दी एवं सीडीएस बिपिन रावत के बारे में अवगत करवा पुष्पांजलि अर्पित की।