उदयपुर ।
खेरवाड़ा (उदयपुर) की 10 वर्षीय पहल जैन ने पेंचाक पीनाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा अयोध्या में आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय चैंपियनशिप (ताईक्वांडो) में जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। पहल ने आगरा एयरफोर्स टीम की ओर से प्रतियोगिता में भाग लिया। पहल के पिता श्री कपिल जैन पुत्र श्री अजीत कुमार जैन आगरा में एयर फोर्स में तैनात हैं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कॉमनवेल्थ की गोल्ड मेडल विजेता रेसलर बबिता फोगाट थी। पहल की कोच किरण कश्यप ने बताया कि उनके क्लब की ओर से कुल 10 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।